सिरसा: इनेलो और जेजेपी की सभी सीटों पर होगी जमानत जब्त: गोपाल कांडा

 


कहा-सैलजा को भी नहीं पता इंडी गठबंधन से कौन है पीएम का दावेदार

सिरसा, 21 मई (हि.स.)। हरियाणा में भाजपा प्रदेश की सभी दस सीटों पर जीत हासिल करेगी। इनेलो और जजपा की सभी सीटों पर जमानत जब्त होगी। देश में इस समय मोदी की लहर है। लोग फिर से मोदी को लाना चाहते हैै, मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और आंकडा 400 पार होगा। यह बात सिरसा के विधायकने मंगलवार को हिसारिया बाजार स्थित कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही7

उन्होंने कहा कि श्री बाबा तारा जी चेरिटेबल ट्रस्ट सिरसा की ओर से बुधवार शाम छह बजे भगत सिंह चौक पर मधुर संगीत महोत्सव में का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अहमदाबाद की प्रख्यात श्रीराम भजन गायिका गीता बेन रबारी श्रीराम नाम की अमृत वर्षा करेंगी। उन्होंने बताया कि गीता बेन रबारी श्रीराम भजनों को लेकर प्रसिद्ध है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके फेन है जबकि मोदी की पूरी दुनिया फेन है। इसके साथ ही गीता बेन रबारी द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ने इस मधुर संगीत महोत्सव में जरूर पहुंचे।

सिरसा में मंगलवार को निकाली गई महिला स्कूटी रैली का चुनाव पर कितना प्रभाव पडेगा के जवाब में उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो वे माताओं और बहनों का धन्यवाद करते है जो इतनी भीषण गर्मी में रैली में पहुंची। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में पहुंची नारीशक्ति ने लोगों को कमल का फूल खिलाने का संदेश दिया, क्योंकि मोदी ने महिलाओं के उत्थान और उनकी सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव