सिरसा: हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में किए बेहतरीन कार्य : विधायक लक्ष्मण नापा
सिरसा, 30 अक्टूबर (हि.स.)। रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा सोमवार को जिला के गांव चौटाला, आसाखेड़ा, गंगा, गोरीवाला व बनवाला में पहुंच कर जन संवाद कार्यक्रम के तहत आमजन से रूबरू हुए। ग्रामीणों ने विधायक लक्ष्मण नापा का पगड़ी पहना कर व फूल मालाओं से स्वागत किया।
विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि जनसंवाद मुहिम के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंत्रियों व विधायकों की ड्यूटियां लगाई है, जो ग्राम स्तर पर पहुंच कर लोगों की समस्याएं हल करवा रहे हैं। सरकार आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए उनके घर-द्वार पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज हरियाणा एक-हरियाणवी एक तथा सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलकर काम करवाया जा रहा है। वर्तमान सरकार सबको एक साथ लेकर चलने वाली सरकार है और पूरे हरियाणा को अपना समझ कर विकास कार्य करवा रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में बेहतरीन कार्य किए हैं, अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन है, जिसकी बदौतल घर बैठे पात्र व्यक्तियों की पैंशन बन रही है और योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों के लोगों को लाखों रुपये की उपचार सुविधा आसानी से मिल रही है। मुख्यमंत्री अंत्योदय मेलों के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए आमजन को सरकारी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरुक करें ताकि लोग इनका लाभ उठा सके। इस दौरान ग्रामीणों की बिजली, पेयजल, सड़क, सिंचाई आदि समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव