सिरसा: हरियाणा में बेबस सरकार के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद: दीपेन्द्र हुड्डा
चंद महीने बाद प्रदेश में काँग्रेस सरकार बनेगी: अपराधी या तो अपराध छोड दें या छोड़ दें हरियाणा
सिरसा, 1 मार्च (हि.स)। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा में हत्या, लूट, फिरौती की संगीन घटनाएं लगभग रोज हो रही हैं। ताजा उदाहरण रोहतक के लाखनमाजरा के पास अज्ञात शूटर्स ने गुड़गांव के एक कारोबारी की गाड़ी पर गोलियां बरसा कर कारोबारी की दुस्साहसिक ढंग से हत्या कर दी। यह बात उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. केवी सिंह के चौटाला गांव में निवास पर पत्रकाराें से रूबरू होते हुए कही। वे उनकी भाभी के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2014 से पहले तक जो हरियाणा विकास प्रदेश के रूप में जाना जाता था वो 10 साल की खट्टर सरकार में आज अपराध प्रदेश के रूप में जाना जा रहा है। सरकार के समय जिन अपराधियों की हरियाणा में घुसते हुए पिंडी कांपती थी, आज वो दनदनाते घूम रहे हैं। 10 साल की खट्टर सरकार की यही देन है कि हरियाणा आज देश भर में बेरोजगारी, नशे और अपराध में नंबर-1 पर पहुंच गया है। खट्टर सरकार और सरकारी कानून-व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। अपराधियों के आगे सरकार बेबस नजर आ रही है। हरियाणा में बेबस सरकार के चलते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सरकार के सुशासन के तमाम दावे गोलियों के धमाके के बीच हवा हो गये हैं। सच्चाई ये है कि अपराधी बेखौफ हैं और आम जनता खौफ के साये में जीवन व्यतीत कर रही है।
पिछले एक महीने के ही अखबार देखें तो रोहतक, बहादुरगढ़, सांपला, गोहाना, तोशाम, खरखौदा, आदि कई जगहों पर गैंगस्टर्स द्वारा फायरिंग, हत्या, फिरौती, अपहरण की अनेकों घटनाएं सामने आयी। दुर्भाग्य की बात है कि 10 वर्षीय खट्टर सरकार के बाद भारत सरकार के अनुसार हरियाणा देश में अपहरण, डकैती, फिरौती में नंबर 1 व हत्या दर में देश में नंबर 2 पर पहुँच गया है। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चंद महीने बाद होने जा रहे चुनाव में प्रदेश में काँग्रेस सरकार बनेगी:माफिया, गैंगस्टर या तो अपराध छोड दें या हरियाणा छोड़ दें। उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध का कारण बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नशाखोरी है। आज हमारे नौजवान बेरोजगारी से हताशा में, हताशा से नशा और नशे से अपराध के चंगुल में फंस रहे हैं। अपराध और नशे का मूल कारण बेरोजगारी है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि समय रहते नशे को कंट्रोल नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियां बर्बाद हो जायेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव