हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन ने किया बीज विकास केंद्र सिरसा का दौरा
सिरसा,19 मार्च (हि.स.)। हरियाणा बीज विकास निगम के नवनियुक्त चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने मंगलवार को बीज विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय सिरसा का दौरा किया। चेयरमैन नियुक्त होने के बाद देव कुमार शर्मा पहली बार निगम के क्षेत्रीय कार्यालय सिरसा में पहुंचे। कार्यालय में पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। चेयरमैन ने सिरसा कार्यालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक की और उनका परिचय प्राप्त किया।
बैठक में चेयरमैन ने बीज वितरण सिस्टम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बीज वितरण में यदि कोई समस्या आती है तो अधिकारी तुरंत उसका समाधान करें। किसानों को उत्तम गुणवत्ता का बीज मुहैया करवाएं, ताकि किसानों की पैदावार में इजाफा हो और किसानों की आय डबल की जा सके। बैठक के बाद चेयरमैन ने कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें सभी चीजें व्यवस्थित रूप से मिलीं, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय सिरसा के लेखाधिकारी जयदेव दहिया,सहायक विपणन अधिकारी बजरंग लाल, इंचार्ज प्रोडक्शन सुश्री संजू डूडी, सहायक बीज उत्पादन अधिकारी मलकीत सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव