ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ने डिप्टी सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
सिरसा, 3 नवंबर (हि.स.)। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बाबा भुमणशाह चौक पर अपनी मांगों के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम एक ज्ञापन युवा जेजेपी नेता नितिन टांडी को सौंपा।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम लिखे इस ज्ञापन में यूनियन की ओर से कहा गया कि यूनियन अपनी मांगों के सिलसिले में बीती 10 अक्टूबर से हड़ताल पर है मगर राज्य सरकार ने महज एक हजार रुपए की बढ़ाेतरी करके उनके साथ मजाक किया है। यूनियन की ओर से कहा गया है कि बीते 17 सालों से वह समाज की सेवा करते हुए सरकार से उन्हें पक्का करने और 26 हजार रुपये वेतन देने की मांग कर रही है मगर इस दिशा में सरकार उदासीन बनी हुई है।
यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि बीती 28 अक्टूबर को मु यमंत्री की ओर से की गई घोषणा से नाखुश वह आज भी हड़ताल पर हैं। यूनियन ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से कहा कि वह सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा करवाएं ताकि दिवाली के त्योहार पर हड़ताल से प्रभावित होने वाली सफाई व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके। वहीं युवा जेजेपी नेता नितिन टांडी ने यूनियन पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांगों को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अवगत करवाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश