सिरसा: दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने घर से किया मतदान

 


सिरसा, 15 मई (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन की ओर से दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए घर से ही मतदान करने की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में बुधवार से ऐसे मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 20 मई तक चलेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह ने बताया कि बुधवार को सिरसा लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने घर से अपने मत का प्रयोग किया। इन मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया के लिए 26 पोलिंग पार्टियां नियुक्त की गई हैं, जो कि घर जाकर ऐसे मतदाताओं का मतदान करवाएंगी। यह मतदान प्रक्रिया 20 मई तक चलेगी। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा से 293 दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के 742 मतदाताओं ने घर से वोट डालने के लिए फार्म 12-डी भर कर आवेदन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव