मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी फसलों का पंजीकरण बेहद जरूरी : गुप्ता

 


मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने वीडियो कॉफ्रेंस से ली बैठक

सिरसा, 29 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमाशंकर व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण व फसल वेरीफिकेशन कार्य की समीक्षा की और कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 70 प्रतिशत किसानों की फसल का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अधिकारी जल्द से जल्द शेष फसल का भी पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं और फसल वैरिफिकेशन का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा रबि फसलों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कार्य जारी है, ऐसे में सरकारी सेवाओं और योजनाओं के लाभ के लिए जिला के किसान अपनी फसलों का पंजीकरण जरूर करवाएं। केवल मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की रबी फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। ऐसे में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने व रबी फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए जरूरी है कि किसान उक्त पोर्टल पर अपनी बोई गई फसल का ब्यौरा दर्ज करवाकर पंजीकरण अवश्य करवांए।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश