सिरसा: दिव्यांगों ने गुस्सा दिखाते हुए नारेबाजी कर बोर्ड के कार्यालय को किया बंद

 


सिरसा, 24 अप्रैल (हि.स.)। नागरिक अस्पताल सिरसा में दिव्यांगों के मेडिकल के लिए गठित बोर्ड के चिकित्सकों के बुधवार को ना आने के कारण दिव्यांगों को परेशानी झेलनी पड़ी। दिव्यांगों ने गुस्सा दिखाते हुए नारेबाजी की और बोर्ड के कार्यालय को बंद कर दिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिव्यांगों को शांत किया तथा गेट खुलवाया।

नागरिक अस्पताल सिरसा में प्रत्येक बुधवार को दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए चिकित्सकों का एक बोर्ड बैठता है। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हर बुधवार जिले भर से दिव्यांगजन खुद या अपने परिजनों के साथ नागरिक अस्पताल में पहुंचते हैं। आज भी बड़ी संख्या में दिव्यांगजन अस्पताल में बोर्ड कार्यालय पर पहुंच गए थे। जब सुबह 11 बजे तक बोर्ड में शामिल कोई भी चिकित्सक जांच के लिए कार्यालय में नहीं पहुंचा तो दिव्यांगों व उनके साथ आए परिजनों का गुस्सा बढ़ गया। दिव्यांगजनों ने कहा कि गर्मी के मौसम में वे दूर-दूर से चलकर सिरसा पहुंचे हैं।

यहां पर बोर्ड में शामिल कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा है। उन्हें इसकी कोई सूचना भी नहीं दी गई है। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा तो दिव्यांगजनों व उनके परिजनों ने बोर्ड कार्यालय का गेट बंद कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। नागरिक अस्पताल की ओर से प्रदर्शन की सूचना पुलिस थाने में दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और करीब आधा घंटा नारेबाजी के बाद गेट खुलवाया और दिव्यांगजनों को समझाकर शांत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव