सिरसा: देश-प्रदेश का विकास तो केवल भाजपों के नारों तक सीमित है: कुमारी सैलजा

 






गरीब परिवार की बुजुर्ग महिला को प्रति वर्ष दी जाएगी एक लाख रुपये की धनराशि

युवाओं को नशे की गर्त से निकालकर किया जाएगा समाज की मुख्य धारा में शामिल

सिरसा,10 मई (हि.स.)। सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए कांग्रेस के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने शुक्रवार को सबसे पहले भगवान परशुराम चौक पर पहुंचकर भगवान श्री परसुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीश नवाया।

उन्होंने गांव बाजेकां में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस गांव से उनका पुराना नाता रहा है, जब 1988 में उन्होंने पिता के निधन के बाद उप चुनाव लड़ा था तो तत्कालीन कांग्रेस जिला प्रधान ठाकुर बहादुर सिंह, वरिष्ठ नेता, मंत्री चौ. जगदीश नेहरा, मंत्री लक्ष्मण दास अरोडा ने गांव गांव में जाकर लोगों से उनका परिचय करवाया था तभी से उनका यहां के लोगों से नाता हैं।

उन्होंने कहा कि आज विचारधारा की लड़ाई है, भाजपा धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर लोगों के बीच खाई पैदा कर रही है, भाजपा का विकास से कोई लेना देना नहीं है वह विकास के केवल नारे ही लगाती है, लोकतंत्र बचाने के लिए, गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी को बचाने के लिए ही कांग्रेस लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा भटक रहा है उसकी सुनने वाला कोई नहीं है जिसने भी युवा शक्ति को नकारा है यह देश कभी तरक्की नहीं कर सका।

युवा नशे की लत का शिकार हो गया है, सिरसा में नशा चरम पर है, शासन और प्रशासन नशे पर अंकुश लगाने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहे है, नशा रोकने के लिए वैसे तो डबवाली को पुलिस मुख्यालय बना दिया है पर क्या नशा रूका है, आज भी जारी है, जब तक नशा तस्करों को संरक्षण देने वाला शिकंजा नहीं कसा जाएगा नशा नहीं रूकेगा, इसके लिए नेता, नीयत और नीति की जरूरत है, कांग्रेस सरकार आने पर प्रदेश को नशामुक्त किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव