डीएपी, यूरिया की घोर किल्लत से जूझ रहे प्रदेश के किसान: अभय चौटाला

 


ग्रामीणों को दिया पौत्र के कुआं पूजन पर भोज का न्यौता

सिरसा, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मौजूदा गठबंधन सरकार स्वयं को किसान हितैषी कहती है मगर इसी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश भर के किसानों को डीएपी व यूरिया की घोर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला मंगलवार को अपने ऐलनाबाद के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने गांव उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा, चिलकनी, भूर्टवाला, कुमथला,पोहडकां, ममेरा छोटी, ममेरा बड़ी, ढाणी लखजी, मीठीसुरेरां, खारीसुरेरां,किशनपुरा, मिठनपुरा, कर्मशाना, ढाणी शेरा, काशी का बास, नीमला, धोलपालियाव बेहरवाला आदि गांवों में ग्रामीणों से संपर्क साधकर उन्हें अपने पौत्र उधम सिंह चौटाला के कुआं पूजन कार्यक्रम के तहत 4 नवंबर को तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर दिए जाने वाले दोपहर भोज के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने इस दौरान कहा कि 4 नवंबर को करीब 40 हजार एवं 5 नवंबर को करीब 1 लाख लोगों के लिए भोज की व्यवस्था की गई है। इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह कौन भूल सकता है कि इसी सरकार के शासन में किसानों को थाने में जाकर खाद की पर्ची लेनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि डीएपी व यूरिया की कमी के चलते गेहूं उत्पादन पर भी व्यापक प्रभाव पडऩे की संभावना पैदा हो गईहै मगर सरकार इस दिशा में अभी तक पूरी तरह से उदासीन है। इनेलो नेता ने कहा कि इस बार नरमे की फसल पर गुलाबी सुंंडी ने आक्रमण कर फसल को लगभगपूरी तरह से चौपट कर दिया है मगर सरकार ने अभी तक कोई मुआवजा राशि नहीं दी है। इनेलो नेता ने कहा कि वे इस सिलसिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखेंगे ताकि वे इस पानी को छुड़वाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दें।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश