सिरसा: कोर्ट में पेशी पर आए दो गुट भिडे तेजधार हथियार निकाले: एक-दूसरे पर किया पथराव

 




सिरसा, 31 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के सिरसा कोर्ट में मंगलवार सुबह पेशी पर आए दो गुटों के बीच कोर्ट परिसर के पास टकराव हो गया। दोनों ही पक्षों के लोगों के पास धारदार हथियार थे, जिन्हें देखकर कोर्ट परिसर में मौजूद वकील व अन्य लोग सहम गए। दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ। जिससे टाईपिस्ट चैंबर में पड़ी टेबल क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने पर हुडा चौकी पुलिस मौके पहुंची और तीन युवकों को दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि युवकों से पूछता जारी है।

जानकारी के अनुसार शहर थाना सिरसा में दर्ज अपहरण के एक मामले में मंगलवार को सिरसा अदालत में पेशी थी। पेशी पर पीड़ित और आरोपी पक्ष आए हुए थे। अदालत परिसर के पास दोनों पक्षों के बीच टकराव हो गया और दोनों ही पक्षों के लोगों ने तेजधार निकाल लिए, जिन्हें देखकर वकील व पेशी पर आए अन्य लोग सहम गए। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। जिससे टाइपिस्ट चैंबर में कई टेबल क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना मिलने पर हुडा चौकी पुलिस पहुंची और मुस्तैदी दिखाते हुए तीन युवकों को दबोच लिया। उनके पास से धारदार हथियार बरामद हुए हैं। हुडा चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार का कहना है कि युवकों से पूछताछ जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव