सिरसा: कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने परिवार सहित किया मतदान

 


सिरसा, 25 मई (हि.स.)। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में जहां मतदाता उत्साह के साथ मतदान करते दिखे वहीं चौटाला परिवार के कई सदस्य भी शनिवार को सिरसा में बाल भवन स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे।

चौटाला परिवार की बात करें तो हिसार से बीजेपी के प्रत्याशी एवं हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला अपनी पत्नी के साथ सुबह करीब साढे सात बजे सिरसा के बाल भवन में अपने बूथ में मतदान करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से भी आह्वान किया कि सभी अपने-अपने बूथों पर वोट करने पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव