मुख्यमत्री ने सिरसा को दी 66 करोड़ रुपए की 23 परियोजनाओं की सौगात: रणजीत सिंह
सिरसा, 24 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से बुधवार को जिला सिरसा से संबंधित लगभग 66 करोड़ रुपए की 23 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान हरियणा के विद्युत, अक्षय एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह लघु सचिवालय के कांफ्रैंस हाल से वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए जुड़े और इन विशेष सौगातों के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इस दौरान सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता भी मौजूद थे।
रणजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली वितरण निगम की 33 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत की चार परियोजनाओं का उद्घाटन तथा सिंचाई विभाग व मार्केटिंग बोर्ड की 24 करोड़ 79 लाख रुपए की 8 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के अलावा 7 करोड़ तीन लाख 3 की लागत से निर्मित 11 अमृत सरोवर का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ 40 लाख 15 हजार रुपए की लागत से गांव गोरीवाला में निर्मित 33 केवी सब स्टेशन, 4 करोड़ 66 लाख 43 हजार रुपये की लागत से सैक्टर 20 में निर्मित 33 केवी सब स्टेशन, 9 करोड़ 23 लाख 68 हजार रुपये की लागत से गांव फतेहपुरीया नियामत खां में निर्मित 33 केवी सब स्टेशन व 13 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से 132/33 केवी पावर ट्रांसफार्मर के साथ 132 केवी एआईएस गांव जमाल का निर्माण उपरांत लोकार्पण किया।
बिजली व जेल मंत्री रणजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 48 लाख 54 हजार रुपये की लागत से गांव देसूजोधा में अनाजमंडी के पास, एक करोड़ 65 लाख 77 हजार रुपये की लागत से गांव कालूआना में बुस्टिंग स्टेशन के पास, 78 लाख 27 हजार रुपये की लागत से गांव मुन्नांवाली में राजकीय स्कूल के पीछे, 49 लाख 11 हजार रुपये की लागत से गांव फुल्लो में, 41 लाख 60 हजार रुपये की लागत से गांव हारणी खुर्द में, 52 लाख 68 हजार रुपये की लागत से गांव बालासर में, 54 लाख 75 हजार रुपये की लागत से गांव खारियां कलां में, 53 लाख 73 हजार रुपये की लागत से गांव खारियां में, 44 लाख 26 हजार रुपये की लागत से गांव चोरमार खेड़ा व 46 लाख 32 हजार रुपये की लागत से गांव पिपली में निर्मित अमृत सरोवर का लोकार्पण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव