आंखें ईश्वर का अमूल्य उपहार, रखें इनका ख्याल :रणजीत सिंह
बिजली मंत्री ने पन्नीवाला मोटा में किया नि:शुल्क नेत्र जांच कैंप का उद्घाटन
सिरसा, 25 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को गांव पन्नीवाला मोटा के बाबा रामदेव मंदिर में नि:शुल्क नेत्र जांच कैंप का शुभारंभ किया। इस कैंप का आयोजन बिहार पूर्व आईजी छोटू राम कस्वां द्वारा अपने भाई सुभाष कस्वां की याद में किया गया किया। कैंप में गांव के 200 से अधिक लोगों ने अपनी नेत्र जांच करवाई। कैंप में श्री बाबा तारा चैरिटेबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आंखें हैं तो संसार है, आंख नहीं तो कुछ भी नहीं, यह ईश्वर का अमूल्य उपहार है। उन्होंने कैंप के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। इस प्रकार के कैंपों का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर गरीब व्यक्ति को नेत्र चिकित्सा मिले इसलिए सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क सेवाएं दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि हमारे शरीर का हर अंग बेहद कीमती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से योगा व एक्सरसाइज को शामिल करना चाहिए। व्यायाम शरीर का स्वस्थ रखता है और रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच गिरधारी लाल कस्वां, शीशपाल कस्वां, प्रेम ढाका, दरिया सिंह कस्वां, प्रदीप बेनीवाल, राहुल कस्वां, भारत कस्वां, जयमल सिंह डूडी, डा. एसपी सिंह, डा. विनोद नैन, डा. बीके सिंह सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर