सिरसा: बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने दी भाई दूज की बधाई

 


सिरसा, 13 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि भाई दूज का त्यौहार न केवल हमें एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है, बल्कि सभी को अपनी सनातन संस्कृति और उसके महत्व से भी रूबरू कराता है। बिजली मंत्री अपने निवास पर आमजन से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील भी की कि सभी नागरिक खुद और परिवार का ध्यान रखते हुए शांति और सौहार्दपूर्ण का परिचय दें। उन्होंने कामना की कि भाई दूज का त्यौहार सभी के जीवन में अपार खुशियां लाए। उन्होंने गोवर्धन पूजा की भी सभी को बधाई देते हुए मंगलकामनाएं की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव