सिरसा: बाबा साहब दलित समाज के महानायक थे: अशोक तंवर

 






-डॉ. अशोक तंवर ने की अनेक कार्यक्रमों में शिरकत

-भाजपा ने बाबा साहब और दलित समाज को दिया सम्मान: डॉ. तंवर

-भारत माता के महान सपूत और दलितों के मसीहा थे डॉ. अंबेडकर

सिरसा, 14 अप्रैल (हि.स.)। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित समाज के महानायक थे, जिन्होंने इस समाज के उत्थान के लिए जीवनभर संघर्ष किया। संविधान के रूप में एक नायाब ग्रंथ हमें दिया। वे भारत माता के महान सपूत और दलितों के मसीहा थे। यह बात भाजपा के सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी डॉ. तंवर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा झूंथरा धर्मशाला में आयोजित जयंती समारोह में कही।

डॉ. तंवर ने कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने महिलाओं को समानता का अधिकार दिया। हर नागरिक को एक वोट का अधिकार दिया और ऐसी व्यवस्था की कि अब राजा रानी के पेट से नहीं बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मत पेटी से पैदा होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के पांचों तीर्थों को स्मारक बनाने का काम किया है। बाबा साहब ने गरीब दलित परिवार में जन्म लेकर इतना ऊंचा नाम किया जिससे हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि जुल्म करने वाले से जुल्म सहने वाला ज्यादा गुनाहगार होता है। उन्होंने अंबेडकर चैक पर पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभी को उनकी जन्म जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

इसके उपरांत डॉ. तंवर ने स्थानीय विधायक गोपाल कांडा के हिसारिया बाजार स्थित कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक में भाग लिया। यहां विधायक गोपाल कांडा ने अपने समर्थकों से डॉ. तंवर के पक्ष में भारी मतदान करके उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर उनका समर्थन किया। विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमल का फूल निशान देकर भाई अशोक तंवर को हमारे पास लोकसभा उम्मीदवार बनाकर भेजा है। हम सब जिम्मेदारीपूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए उन्हें भारी मतों के अंतर से जिताकर भेजें।

डॉ. अशोक तंवर ने यहां आए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और कहा कि आपका भाई देश की सबसे बड़ी पंचायत में आपके हकों की आवाज उठाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने सदैव देश के 140 करोड़ लोगों के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने डेरा बाबा भूमणशाह संगर साधां में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में हाजिरी लगाई और स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत फतेहाबाद में भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां हरियाणा प्रदेश के चुनाव प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए उन्हें जीत का मंत्र दिया। डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि पूरा देश एक बार फिर से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमान सौंपने को तत्पर है। हम सब लोग एकजुटता से उनके हाथों को मजबूत करते हुए इस बार 400 पार का विजन पूरा करने के लिए काम करें।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव