भाजपा में शामिल होकर समाजसेवी मीनू बेनीवाल बोले, दिल खोलकर देंगे तंवर का साथ

 






भाजपा में शामिल होकर समाजसेवी मीनू बेनीवाल बोले, दिल खोलकर देंगे तंवर का साथ

पूर्व मु यमंत्री मनोहर लाल व जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने पहनाया पटका

सिरसा,10 अप्रैल (हि.स.)। प्रखर समाजसेवी से बीजेपी की राजनीति में शामिल होने वाले मीनू बेनीवाल ने गांव फरवाईं कलां के दा हेरिटेज पैलेस में हजारों कार्यकर्ताओं की हाजरी में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के पक्ष में खुलकर प्रचार करने और दिल खोलकर साथ देने का ऐलान किया।

साथ ही उन्होंने कहा कि अशोक तंवर लाखों वोटों के मार्जिन से सिरसा जीतेंगे। रोड़ी में आयोजित विशाल जनसभा में पूर्व मु यमंत्री मनोहर लाल और जिला भाजपाध्यक्ष निताशा सिहाग ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर विधिवत पार्टी में शामिल करवाया।

इस अवसर पर भाजपा में शामिल हुए समाजसेवी मीनू बेनीवाल ने गऊ माता की जय, भारत माता की जय, जय श्री राम के नारे से अपने भाषण की शुरूआत की।

उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का यह स्वर्णिम पल है जब मैं भारत के एक संत के हाथों भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा हूं। हमने कुछ समय पहले एक राजनीतिक दल का गठन किया था लेकिन उनके चाल और चरित्र ने पूरे प्रदेश का नुकसान किया। हम लोग अनुशासन में रहकर काम करेंगे। भाई अशोक तंवर को एक भिन्न तरीके से चुनाव जिताएंगे। हमारी हर जगह की टीम के साथ पूरे लोकसभा में आज रात से ही काम शुरू हो जाएगा। उनके भाषण पर उनके समर्थकों ने खूब जयनाद किया।

मीनू बेनीवाल एक प्रसिद्ध समाजसेवक के रूप में लंबे अरसे से काम कर रहे हैं और ऐलनाबाद क्षेत्र में वे काफी प्रभावी भूमिका रखते हैं। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में जनसेवा के लिए आए हैं। ईश्वर का दिया हुआ सब कुछ है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद की जनता के साथ छल हुआ, गाली-गलौच की राजनीति हुई और उन्हें जाति-धर्म में बांटा गया। हम उस राजनीति के खिलाफ साफ सुथरी और शुचिता की राजनीति करने आए हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन और संयम के साथ बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर का साथ देंगे और उनको लाखों मतों के अंतर से विजयी बनाने में अपना भरपूर योगदान देंगे। मीनू बेनीवाल के बीजेपी में आने और डॉ. अशोक तंवर को खुला समर्थन देने के बाद डॉ. अशोक तंवर की स्थिति विजयश्री की ओर बढ़ चली है। अशोक तंवर का उत्साह अब देखते ही बनता है और एक पूरी टीम उनको जीत की दहलीज तक पहुंचाने के लिए लश्कर के रूप में तैयार बैठी है।

मीनू बेनीवाल का प्रभाव पूरे सिरसा जिला ही नहीं बल्कि राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों और हरियाणा के अन्य इलाकों में भी है। उनकी सामाजिक गतिविधियों के लोग बेहद मुरीद हैं। हर इंसान की तन-मन-धन से मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले मीनू बेनीवाल का अशोक तंवर के साथ आना ही बहुत बड़ी बात है जो पूरे लोकसभा में लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।

गौरतलब है कि मीनू बेनीवाल एक समाजसेवी के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं और चुनाव प्रबंधन को लेकर उनका लंबा अनुभव है। वर्ष 2022 के अक्टूबर में हुए आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के लिए उनका प्रभावी सहयोग था जिसमें भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के उ मीदवार जयप्रकाश को करीब 15 हजार मतों के अंतर से परास्त किया था।

इससे पूर्व अक्टूबर 2021 में ऐलनाबाद उपचुनाव में भी मीनू बेनीवाल ने भाजपा के लिए प्रचार किया और चुनाव प्रबंधन संभाला। ऐलनाबाद विधानसभा में उनका अच्छा खासा प्रभाव है और पिछले लंबे समय से वे ऐलनाबाद में सक्रिय हैं। राजस्थान के भादरा विधानसभा में मीनू बेनीवाल ने भाजपा के उ मीदवार संजीव बेनीवाल के लिए प्रचार किया था। मीनू बेनीवाल ऐलनाबाद ही नहीं बल्कि हरियाणा और राजस्थान में प्रमुख समाजसेवी के तौर पर सक्रिय हैं।

गौसेवा के प्रति विशेष जुड़ाव रखने वाले मीनू बेनीवाल ने अनेक गौशालाओं के लिए दिल खोलकर दान दिया वहीं ऐलनाबाद के टेल पर बसे गांवों में सिंचाई जल पहुंचाने की व्यवस्था की। उन्होंने युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए अनेक गांवों में जिम स्थापित किए वहीं उनके पढ़ने-लिखने के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए गांवों में पुस्तकालयों की व्यवस्था भी करवाई। ऐसे अनेक कार्य मीनू बेनीवाल द्वारा करवाए गए जो असंभव कहे जाते थे। ऐलनाबाद हलके का कोई ऐसा गांव नहीं जहां मीनू बेनीवाल का काम न बोलता हो।

भाजपा को खुला समर्थन देने के बाद डॉ. अशोक तंवर सहित पूरी पार्टी को उम्मीद बंधी है कि जीत का आंकड़ा लाखों को पार करेगा। स्वयं डॉ. तंवर 6 लाख 51 हजार की जीत तो बता ही रहे हैं। दूसरे दलों के उ मीदवार तय न होने के कारण भाजपा के कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है और मीनू बेनीवाल के आने के बाद तो यह उत्साह उफान पर है। सातवें आसमान पर जब हौसले हों तो उड़ान की ऊंचाइयां नहीं मापी जा सकती।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर