सिरसा: केंद्र सरकार की जिद्द का खामियाजा भुगत रहा देश: मोहित शर्मा
सिरसा,9 जनवरी (हि.स.)। केन्द्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध में भावदीन टोल प्लाजा पर ट्रक चालकों व किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने पर मंगलवार को युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मोहित शर्मा पहुंचे। उन्होंने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की जिद का खामियाजा आज देश-प्रदेश भुगत रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिट एवं रन कानून का जो विरोध हो रहा है, वह केंद्र सरकार के आत्ममुग्ध होने की वजह से हो रहा है। इस तरह के कानून बनाने से पहले जनता के बीच आम राय तैयार करने की जरूरत थी, लेकिन एनडीए सरकार ने अपने अड़ियल रवैये के कारण हिट एंड रन कानून में मनमर्जी से प्रावधान किए और इन्हें जबरन लागू किया जा रहा है। इससे हर किसी के जीवन पर विपरीत असर पड़ रहा है। मोहित ने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरत किसी भी सड़क दुर्घटना को लेकर आम लोगों को जागरूक करने की है। लोगों को बताना चाहिए था कि सड़क के तुरंत बाद घायल को अस्पताल पहुंचाना हर किसी व्यक्ति की जिम्मेदारी है। इस मौके पर उनके साथ मनमोहन मिड्ढा, शेखर सोनी, रुपिंदर सिंह, सुरेन्द्र कंबोज नटार आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव