भाजपा कैडर बेस पार्टी, जिम्मेदारी शिद्दत से निभाते हैं कार्यकता: मुख्यमंत्री
- अशोक तंवर को जिताकर भेजें, काबिल व्यक्ति कर सकता है आपकी वकालतः सीएम
- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डेरा बाबा भूमणशाह में बाबा ब्रह्मदास से लिया आशीर्वाद
सिरसा, 7 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने सिरसा प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। मुख्यमंत्री रविवार देर शाम टोहाना रैली के बाद हवाई मार्ग से सिरसा पहुंचे। यहां डेरा बाबा भूमणशाह में गए और बाबा ब्रह्मदास से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अशोक तंवर को अपना प्रत्याशी बनाकर आपके पास भेजा है। एक काबिल व्यक्ति ही, आपकी वकालत कर सकता है, इसलिए डॉ. अशोक तंवर को लोकसभा चुनाव जिताकर भेजें ताकि आपके हकों की पैरवी हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा कैडर बेस पार्टी है और जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारी दी जाती है वह पूरी शिद्दत के साथ निभाता है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में काम करते हुए देश को ताकत दी है। बडा विजन दिया है और बडा नेतृत्व दिया है। आज पड़ोसी देश हमारे नाम से कांपते हैं। विदेशों में भारत का डंका बज रहा है। एक बार फिर से मोदी की सरकार बनेगी तो पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा अंग बनेगा और चीन द्वारा हमारी दबाई गई जमीन भी वापस होगी।
बाबा ब्रह्मदास ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा भूमणशाह सर्वधर्म समभाव का केंद्र है और सब लोग यहां आते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि डेरा बाबा भूमणशाह में आने वालों को नाउम्मीदी के अंधेरे नहीं मिलते। भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने मुख्यमंत्री का सिरसा में स्वागत करते हुए कहा कि नायब सिंह एक नायाब मुख्यमंत्री, एक कुशल सांसद और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर बहुत शानदार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को दुनिया की अग्रिम पंक्ति में ले जाना चाहते हैं। हम और आप सबने मिलकर उनके विजन को कामयाब करना है। मुख्यमंत्री जी ने सिरसा लोकसभा से अपना चुनाव अभियान शुरू किया है। इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/प्रभात