सिरसा: अजय सिंह चौटाला ने जस्सा की माताजी के निधन पर जताया शोक

 


सिरसा, 2 नवम्बर(हि.स.)। एसजीपीसी हरियाणा कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सरदार प्रकाश सिंह साहुवाला एवं इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य जसवीर सिंह जस्सा की माता सुखदेव कौर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए रोजाना गणमान्य लोग पहुंच रहे हैं। गुरुवार सुबह जेजेपी के संस्थापक डॉ.अजय सिंह चौटाला, पूर्व सांसदडॉ. सुशील इंदौरा, पूर्व मंत्री भागीराम सहित अन्य लोग गांव साहुवाला पहुंचे और दिवंगत आत्मा को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

उन्होंने प्रकाश सिंह व जसबीर सिंह जस्सा से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्व. सुखदेव कौर ने अपना सामाजिक व धार्मिक जीवन सदैव सिद्धांतों के साथ जीया और अपनी संतानों में भी सामाजिक गुणों को भरकर समाजसेवी कार्यों के प्रति पे्ररित किया। गत दिवस हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के प्रधान भूपिंद्र सिंह असंध, पूर्व विधायक निशान सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह, एसजीपीसी सदस्य संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, एसजीपीसी सदस्य मलिक सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने गांव साहुवाला पहुंचकर प्रकाश सिंह व जसबीर सिंह जस्सा से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की थी

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव