सिरसा: आआपा ने संविधान रक्षा की शपथ लेकर मनाई अंबेडकर जयंती

 


-भाजपा सरकार संविधान को मिटाने की कर रही साजिश

सिरसा। आम आदमी पार्टी द्वारा बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर जयंती को संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष हैप्पी रानियां की अगुवाई में स्थानीय भीम राव अंबेडकर चौक पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन द्वारा स्थापित संविधान की रक्षा करने के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करने की शपथ ली।

समारोह में वक्ताओं ने बाबा साहिब की सोच और उन द्वारा दलित, पिछड़े और देश के हर वर्ग को दिए गए अधिकारों पर चर्चा की और वर्तमान सरकार पर संविधान को समाप्त करने की साजिशें करने का आरोप लगाया गया। समारोह में पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य वीरेंद्र कुमार, जिला सचिव शाम मेहता, महिला विंग की जिला अध्यक्षा सरोज मानव, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप सचदेवा आदि ने संबोधित किया।

जिला पार्षद जसदेव सिंह निक्का, लक्ष्य गर्ग, राजन हिनुस्तानी, अनिल चंदेल, जसप्रीत कौर बठला, मुकेश राजोरिया, कविता नागर, संदीप सिंवर, परमजीत सिंह, राकेश जैन, इकबाल सिंह, जगदीश चंद्र, रिशपाल सिंह, बाबू राम, राजिंदर टीटू खेड़ा, मक्खन सिंह, मंजीत सिंह, जगदेव सिंह बराड़, विजय मोंगा, राज कुमार वाधवा, रूप राम, मदन लाल, कीरत रानियां, करण सिंह बाजेकां, जगतार साहुवाला, लखविंदर सिंह मोरीवाला, अंग्रेज सिंह आदि ने संविधान की रक्षा की शपथ ली और एक दूसरे को बाबा साहिब की जयंती की बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव