तीन दिवसीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न

 


चंडीगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। पंचकूला के मोगी नंद पुलिस लाइन में सूर्य नमस्कार 2026 अभियान के तहत आयोजित तीन दिवसीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर दिलीप मिश्रा की देखरेख में यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों, शिक्षण संस्थानों व अन्य विभागों में चलाया जा रहा है।इस अवसर पर आयुष योग सहायक अरुण शर्मा ने सूर्य नमस्कार के लाभ बताते हुए बताया कि इसे करने से हमारा सर्वांगीण विकास होता है। हमारा शरीर लचीला तथा याददाश्त तेज होती है। पुलिस लाइन में वेलफेयर इंस्पेक्टर पृथ्वी सिंह, लाइन ऑफिसर हरदयाल सिंह, एएसआई रामेश्वर दास के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा