जींद : लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं से धोखा हुआ : दीपेंद्र हुड्डा

 


जींद, 16 जनवरी (हि.स.)। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा बहुत झूठी पार्टी है। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हरियाणा की हर महिला को 2100 रुपये देने की बात कही थी लेकिन उन्होंने कंडीशन लगा दी। लगभग 90 लाख महिलाओं की संख्या है। उनमें से मात्र पांच प्रतिशत महिलाओं को ही लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा। यह सरकार की मंशा है। ऐसी सरकार के बारे में क्या कहें जो वोट लेने के लिए यह कहे कि लाभ सबको देंगे। भाजपा के मेनिफिस्टो में हर महिला को लाभ देना लिखा है लेकिन जब देने की बात आई तो कंडिशन पर कंडिशन लगा दी गई। यह भाजपा की असलीयत है।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला के भाई के निधन पर शोक जताने के लिए जींद पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में एचपीएससी अध्यक्ष के हरियाणा की युनिवर्सिटी को खराब बताने पर कहा कि यह जो उनका बयान है, इस बयान के आधार पर उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। अगर हरियाणा की युनिवर्सिटी इतनी खराब है कि बच्चों को काबिल नही बना सकती, तो शिक्षा मंत्री अपना इस्तीफा दे दें। क्योंकि 12 वर्ष से इनकी सरकार है। उसी हरियाणा की युनिवर्सिटी से निकल कर बच्चे यूपीएससी में टॉप हो रहे हैं। देश विदेश में आगे जा रहे हैं। मैने भी हरियाणा युनिवर्सिटी से पढ़ाई की और फिर फिर अमेरीका में एमबीए में टॉप किया।

एचपीएससी चेयरमैन को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गुरूवार को जो पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप के संस्थान पर ईडी की रेड हुई है, उसकी वो निंदा करते हैं। ईडी के छापे के बाद जिस तरह से उन्होंने बताया कि बिना नोटिस के छापा मारा। जबकि बिना नोटिस के छापे का कोई कानून इजाजत नही देता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा