फतेहाबाद: हाउसिंग फॉर ऑल विभाग द्वारा पात्र शहरी गरीबों को दिए 30-30 गज के प्लॉट

 




उपायुक्त राहुल नरवाल ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों का निकाला ड्रॉ

फतेहाबाद, 24 जून (हि.स.)। हाउसिंग फॉर ऑल विभाग, हरियाणा द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के प्रथम चरण के तहत दिये जाने वाले प्लॉट का ड्रा सोमवार को उपायुक्त राहुल नरवाल द्वारा डीपीआरसी हॉल में निकाला। जिला के 195 लोगों का ड्रा में नाम निकाला गया।

उपायुक्त ने क्लिक करके ड्रा प्रक्रिया शुरू की। बड़ी स्क्रीन के माध्यम से लाभार्थियों को ड्रॉ ऑफ लॉट्स की ऑनलाइन प्रक्रिया को दिखाया गया। लाभार्थियों को ये प्लॉट फतेहाबाद के सेक्टर 9 पार्ट 1 व 2 में उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि हाउसिंग फॉर ऑल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गरीब पात्र लोगों को 30-30 गज के प्लॉट आवंटित किये जाएंगे, इसका ड्रा निकाला गया है। जिला के 195 लाभार्थी इस योजना के तहत चुने गये हैं। 26 जून को सिरसा में सीडीएलयू, सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्लॉट अलॉटमेंट के लेटर वितरित किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि योजना के पात्रों में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आमदनी वाले शहरी परिवार शामिल है।

योजना के तहत 24 जून को सभी श्रेणी के आवेदकों के लिए ड्रॉ ऑफ लॉट्स निकाला गया है। पात्र लोगों को एक लाख रुपये में ये प्लॉट उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। लाभार्थी से आवेदन के समय पहले दस हजार जमा कराये गये थे। शेष 90 हजार रुपये उन्हें आसान किश्तों में देने होंगे। लाभार्थियों से फरवरी 2024 में इनके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, एचएसवीपी के ईओ राजेश खोथ, डीएमसी संजय बिश्नोई, डीटीपी गुंजन वर्मा, ईओ नगर परिषद राजेंद्र सोनी, डीआईओ रमेश शर्मा, हाउसिंग बोर्ड चंडीगढ़ से रूप किशोर, सुषमा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और आवेदनकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव