हिसार: शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग से लाखों का नुकसान

 


हिसार, 14 मार्च (हि.स.)। शहर के पटेल नगर में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने से लाखों का नुकसान होने का समाचार है। सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना के समय घर वाले सभी सो रहे थे। उन्होंने पड़ोसियों के घर में कूदकर अपनी जान बचाई। घर के सदस्य प्रवीन ने बताया कि दो साल पहले ही मकान बनाया था। उनका तीन मंजिला मकान है। दूसरे फ्लोर पर परिवार सोया हुआ था। नीचे धुआं नजर आया। इस दौरान नीचे देखा तो आग लगी हुई थी। इसके बाद कमरे में सो रहे छोटे भाई को बाहर निकाला। आनन फानन में दमकल विभाग को सूचना दी।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। शार्ट सर्किट से घर में रखा सामान करीब डेढ़ लाख का फ्रिज, अलमारी, एसी, एलईडी सहित अन्य सामान जल गया। करीब पांच लाख से ज्यादा का नुकसान होने की संभावना है। घर के सदस्यों के अनुसार घर में आग लगने से उपरी मंजिल तक आग से धुआं फैल गया। इस दौरान कमरे में सो रहे 16 साल के लड़के को उठाया और बाहर लेकर गए। परिजनों ने बाल्टी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नही बुझी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव