हिसार: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सिलेंडर में बलास्ट
छत पर सो रहा था परिवार, पड़ौसियों की छत से कूदकर बचाई जान
हिसार, 31 मई (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी में शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। घटना के दौरान परिवार छत पर सो रहा था, जिन्होंने पड़ोसियों की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
हांसी के मोची मोहल्ला में शुक्रवार सुबह घर में आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि मकान का लेंटर भी टूट गया। ग़नीमत यह रही कि घटना के समय मकान के अंदर कोई भी नहीं था। परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे। धमाके की आवाज सुनकर उन सभी ने पड़ोसी की छत पर कूद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि जिस सिलेंडर में आग लगी है उसमें बहुत कम गैस थी लेकिन इससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। वही मकान में एक भरा हुआ गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था लेकिन आग उस तक नहीं पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग काबू पाया गया।
इससे पहले गुरुवार को भी हांसी के मलिक हॉस्पिटल के नजदीक एक एंबुलेंस में आग लग गई थी। घटना के समय एंबुलेंस में ड्राइवर बैठा था जिसने भाग कर अपनी जान बचाई थी। आज फिर से आग घर में आग लगने से सिलेंडर फट गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव