हुड्डा ने पहले तंवर को ठिकाने लगाया, अब सैलजा व सुरजेवाला को साइड में किया:बड़ाैली
प्रदेशाध्यक्ष बोले, प्रधानमंत्री बुधवार को गोहाना में रैली और गुरुवार को हरियाणा के कार्यकर्ताओं से करेंगे सीधा संवाद
4000 से अधिक शक्ति केंद्रों के लाखों कार्यकर्ताओं से आडियो ब्रिज से जुड़ेंगे पीएम, प्रदेशाध्यक्ष बोले, दलित विरोधी है कांग्रेस पार्टी और हुड्डा
रोहतक , 24 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के दलित समाज के नेताओं को ठिकाने लगा रहे हैं, पहले अशोक तंवर को कांग्रेस छोडऩे पर मजबूर किया और अब कुमारी सैलजा के साथ भी ऐसा ही करने का प्रयास किया जा रहा है। हुड्डा ने तो कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है। अपने पुत्र को आगे बढ़ाने के लिए भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी को पुत्र मोह में फंसा दिया। जिस प्रकार सोनिया गांधी अपने पुत्र मोह में फंसकर राहुल गांधी के लिए काम करती थी, उसी प्रकार हुड्डा हरियाणा में अपने पुत्र मोह में पड़ कर सभी दूसरे नेताओं का अपमान कर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष मंगलवार को भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत की। मोहनलाल बडोली ने बताया कि बुधवार 25 सितंबर को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोहाना में विशाल जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में रोहतक, सोनीपत और पानीपत के 22 भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने खुद कबूली भ्रष्टाचार की आदत
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी विदेश में जाकर अपनी आदत के अनुसार पूरे देश की बुराई करते हैं, देश के 140 करोड़ लोगों का अपमान करते हैं,जनता वह देख रही है। राहुल गांधी एक प्रदेश में जाकर दूसरे प्रदेश के लोगों की बुराई करते हैं। उत्तर प्रदेश में जाकर हरियाणा की और अन्य जगह जाकर दूसरे राज्य की खुलेआम बुराई करते हैं। हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने उनके बयानों पर चुप्पी साध रखी है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर चल रही भाजपा
मोहन लाल बडोली ने कहा कि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के विचार पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती भी है, जिससे यह दिन और खास हो जाता है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की एकात्म मानववाद से संबंधित अंत्योदय की भावना से सरकार काम कर रही है। आज भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय सरकार के माध्यम से देश में जो परिवर्तन आ रहे हैं वह दीनदयाल उपाध्याय जी के दिए हुए विचारों के माध्यम से ही हैं, जब तक देश के आखिरी व्यक्ति का विकास न हो जाए तब तक देश विकसित नहीं हो पाता। यही हमारा मूल मंत्र है, सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सब का विश्वास के मंत्र पर हम आगे बढ़ रहे हैं।
ऑडियो ब्रिज के माध्यम से कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे प्रधानमंत्री
मोहन लाल बडोली ने 26 सितंबर को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के 20,629 बूथों के प्रत्येक कार्यकर्ता से नमो ऐप के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हरियाणा भाजपा के 4000 से अधिक शक्ति केंद्रों के माध्यम से लाखों कार्यकर्ताओं से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से संवाद करेंगे। 4000 से अधिक शक्ति केंद्रों पर पार्टी के कार्यकर्ता सामूहिक रूप से बैठकर लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को सुनेंगे और सीधा संवाद करेंगे, इसके अलावा हरियाणा के चार ऐसे शक्ति केंद्र हैं जिसे प्रधानमंत्री का द्विपक्षीय वार्तालाप रहेगा, इस कार्यक्रम के लिए जनता के द्वारा दिए गए सुझावों पर भी प्रधानमंत्री जी अपनी राय व्यक्त करेंगे और कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब भी देंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक महीने में मन की बात करते हैं। चुनाव के समय में ऐसा संवाद लोकतंत्र की परंपरा और मर्यादा को मजबूत करता है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल