झज्जर: आरडब्लूए ने की एनहांसमेंट समस्या के समाधान की मांग, पूर्व सीएम हुड्डा को सौंपा ज्ञापन

 


- भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सेक्टरवासियों को विश्वास दिलाया कि समस्या को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाएंगे

झज्जर, 29 जून (हि.स.)। एचएसवीपी रिहायशी सेक्टर आरडब्ल्यूए बहादुरगढ़ के पदाधिकारियों ने प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-2 सेक्टर-9 व सेक्टर9ए में मकान मालिकों को एनहासमेंट नोटिस भेजने को लेकर विधायक राजेंद्र सिंह जून के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिल्ली जाकर ज्ञापन सौंपा और समाधान करवाने की मांग की।

शनिवार को सेक्टर-2 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान गुलाब मलिक, सेक्टर-2 के जनरल सेक्रेटरी डीपी दहिया व सेक्टर-9 और 9ए रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान आरके जून व जनरल सेक्रेटरी सेक्टर-9, 9ए के विजय शर्मा ने विधायक राजेंद्र सिंह जून के नेतृत्व में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बार-बार एनहासमेंट के नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सेक्टरों में कुल 7500 प्लॉट हैं जिनमें 15 हजार परिवार रहते हैं और इन सेक्टरों को आबाद हुए 20 वर्ष हो चुके हैं। इसके बावजूद प्राधिकरण के अधिकारी एनहासमेन्ट के नोटिस भेजकर उन्हें आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं।

उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कहा कि प्रदेश सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाकर एनहासमेंट की राशि को माफ कराएं ताकि इन सेक्टरों में रहने वाले 15 हजार परिवारों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके और उन पर आर्थिक बोझ न पड़े।

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून व उनके नेतृत्व में पहुंचे आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों व सेक्टर निवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह इस समस्या को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाएंगे और सरकार से एनहासमेंट की राशि माफ करने की मांग करेंगे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सेक्टरवासियों को विश्वास दिलाया कि अगर प्रदेश की भाजपा सरकार ने आप लोगों की एनहासमेंट माफी से संबंधित इस समस्या का समाधान नहीं किया तो अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनने पर एनहासमेन्ट के नोटिस की समस्या का समाधान करने के साथ -साथ एनहासमेन्ट की राशि माफ करके इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/शील /संजीव