हिसार : कांस्य पदक विजेता अंशुल को सेल्फ डिफेंस सोसायटी ने किया सम्मानित
हिसार, 9 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बैतूल में आयोजित 67वीं राष्ट्र स्तरीय ताइक्वांडो स्कूल खेल प्रतियोगिता में हिसार के छात्र अंशुल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर हरियाणा का सम्मान बढ़ाया है। आर्य नगर पहुंचने पर अंशुल का भव्य स्वागत किया गया और सेल्फ डिफेंस सोसायटी के फाउंडर अंतरराष्ट्रीय कोच रोहतास कुमार ने उसे एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया।
आर्य नगर में मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में कोच सूरज कुमार, सरपंच रतन सिंह, सेल्फ डिफेंस एकेडमी के टेक्नीकल एडवाइजर महेंद्र कुमार व अंशुल के पिता सुरेश कुमार सहित आर्य नगर के काफी निवासी व विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्र स्तरीय स्पर्धा में अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग में विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। अंशुल ने अंडर 14 में हिस्सा लेकर अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
इस अवसर पर सेल्फ डिफेंस इंटरनेशनल कोच रोहतास कुमार ने अंशुल की तारीफ करते हुए कहा कि यदि लगन व निष्ठा से निरंतर अभ्यास किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो व सेल्फ डिफेंस तकनीक सीखकर बच्चे आत्मरक्षा में निपुण हो सकते हैं और इनसे संबंधित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक भी जीत सकते हैं। इस दौरान सरपंच रतन सिंह ने कहा कि अंशुल की उपलब्धि पर गांव आर्य नगर व पूरे हिसार को गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव