हिसार : एस्ट्रो बलजीत शास्त्री श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली में हुए सम्मानित

 


हिसार, 17 सितंबर (हि.स.)। नई दिल्ली के कटवारिया सराय में स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार में फ्यूचर फेस प्वाईंट के संयुक्त तत्वावधान में ज्योतिष महाधिवेशन का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. प्रेमशंकर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्यूचर फेस प्वाईंट के संस्थापक अध्यक्ष श्रीगुरु ओपी भारद्वाज ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर महान विद्वान आचार्य अनिल वत्स, आचार्य अजय गौतम दिल्ली, आचार्य रमेश सेमगता उत्तराखंड उपस्थित रहे।

इस ज्योतिष महाधिवेशन में हिसार से ज्योतिषाचार्य बलजीत शास्त्री को विशिष्ट सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से आए हुए सभी अतिथियों का चेयरमैन एच.भारद्वाज ने भारतीय वैदिक परंपरा से तिलक व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में एस्ट्रो बलजीत शास्त्री ने कहा कि वैदिक ज्योतिष एक विज्ञान है यह तीन स्कंध सिद्धांत, संहिता और होरा पर पूर्ण प्रासादात है। इसलिए गणित, फलित और मुहूर्त आदि का विश्लेषण सभी विद्वानों को बड़े विवेक से करना चाहिए। एस्ट्रो बलजीत शास्त्री ने यथार्थ ज्योतिष संस्था फ्यूचर फेस प्वाईंट और श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से शुद्ध ज्योतिषीय स्वरूप को प्रदर्शित करता है। कार्यक्रम में एस्ट्रो बलजीत शास्त्री को यथार्थ ज्योतिषाचार्य सम्मान अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष प्रो. दिवाकरदत्त, कुल सचिव प्रो. संतोष कुमार श्रीवास्तव, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, आचार्य शुभेन शर्मन, आचार्य राजकुमार द्विवेदी, रामकृष्ण गोयल लेखक नाड़ी ज्योतिष, आचार्य कृष्ण कुमार गाजियाबाद व आचार्य सुरेश शर्मा दिल्ली ने शिरकत की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर