हिसार : भाजपा जिला कार्यकारिणी ने सुना केन्द्रीय गृह मंत्री शाह का एसआईआर पर दिया भाषण

 


पदाधिकारियों ने भाषण को बताया देशहित में, विपक्षी हो हल्ले की आलोचना

जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ की अध्यक्षता में हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक

हिसार, 22 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला कार्यालय में

हुई। बैठक में वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता जिला

अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने की। साेमवार काे हुई बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सदन में एसआईआर

पर दिया गया भाषण सुना गया।

विधायक रणधीर पनिहार ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण की प्रशंसा

करते हुए कहा कि एसआईआर पर हो-हल्ला मचा रहे विपक्षी दलों को यह भाषण अवश्य सुनना चाहिए।

केवल आलोचना के लिए किसी चीज का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि ये देखना चाहिए कि एसआईआर

में गलत क्या है। उन्होंने याद दिलाया कि जो कांग्रेस एसआईआर का विरोध करके इसे गलत

बता रही है, उसी कांग्रेस के शासनकाल में कई बार एसआईआर हो चुका है।

पूर्व मंत्री अनूप धानक ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा 11 साल में किए

गए कार्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 11 वर्षों में

जनकल्याण की अनेक योजनाएं लागू की है, जिनका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। मेयर प्रवीण पोपली ने आत्मनिर्भर भारत पर विस्तारपूर्वक बताया। मेयर ने कहा

कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं बल्कि देश की मजबूती की नींव है। हमें देश को

आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपना पूरा योगदान देना चाहिए। पार्टी की वरिष्ठ नेता सरोज सिहाग ने अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष पर

अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि शतााब्दी वर्ष के दौरान जनहित के अनेक कार्य हो रहे

हैं। पार्टी नेता प्रवीण जैन ने भाजपा के साल में हर साल होने वाले छह कार्यक्रमों

को विस्तार से बताया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने भाजपा जिला हिसार

द्वारा वर्ष 2025 में किए गए कार्यक्रमों को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देशानुसार जो भी कार्यक्रम चलाए गए, वे सभी के सहयोग

से पूरे हुए हैं, इसके लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन जिला

महामंत्री कृष्ण सरसाना एवं जिला उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर