सोनीपत: प्रेम, मिलन एवं सौहार्द काे आदान प्रदान करता होली का त्यौहार: विधायक बडौली
-एमएसएमई इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन होली स्नेह मिलन समारोह
सोनीपत, 23 मार्च (हि.स.)। गन्नौर में एमएसएमई इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन बड़ी द्वारा जीटी रोड स्थित कनक गार्डन में शनिवार को आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में राई विधायक मोहनलाल बड़ौली ने बतौर मुख्यातिथि कहा कि होली के त्योहार पर आपस में प्रेम, मिलन एवं सौहार्द का आदान प्रदान होता है।
प्रधान नवीन कौशिक व महासचिव हरप्रीत सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा करी कि उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा दिया जा रहा सहयोग निरंतर बना रहेगा। मंच का कुशल संचालन अरुण गोस्वामी ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, डीएसपी योगेंद्र कुमार, भाजपा नेता आजाद सिंह नेहरा, भाजपा जिला महासचिव निशांत छौक्कर, कोषाध्यक्ष नवीन मंगला, जिला दमकल अधिकारी राजेंद्र सिंह दहिया बतौर विशिष्ट अतिथि रहे।
एसोसिएशन के प्रधान नवीन कौशिक व महासचिव हरप्रीत सिंह ने समारोह में पहुंचे अतिथियों व उद्योगपतियों का चंदन का टीका व पगड़ी पहनाई स्वागत किया। इसके बाद गुलाब के फूलों से होली खेली गई। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध लोक गायक मस्ताना एंड पार्टी ने गीतों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। संजय मित्तल, निशांत गोयल, विशाल गोयल, अनिल कौशिक, हरिओम शर्मा, बलकेश कौशिक, सतीश गौतम, मुकेश कंसल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव