हिसार: श्री तिरुपति बालाजी धाम में धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

 


भजन संध्या में फूलों की होली खेलते हुए श्री तिरुपति धाम में मनाया होली महोत्सव

हिसार, 22 मार्च (हि.स.)। उत्तर भारतीय व दक्षिण भारतीय संस्कृति को एकसूत्र में बांधने में विशिष्ट भूमिका निभाने वाले श्री तिरुपति बालाजी धाम में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में श्रद्धालुओं ने बिना पानी की फूलों की होली खेली और भक्तगण इत्र की वर्षा से सराबोर हो गए।

इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायिका निशा दीदी व उनकी मंडली ने श्री तिरुपति बालाजी, माता पद्मावती व माता गोदांबा सहित विभिन्न देवी-देवताओं का गुणगान किया। होली पर आधारित भजन सुनकर भक्तगण भाव-विभोर होकर झूमने लगे। होली महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। निशा दीदी ने भजनों के माध्यम से समां बांध दिया और श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे पर फूल बरसाते हुए होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस महोत्सव के लिए धाम में कई तरह के फूलों का विशेष प्रबंध किया गया। महोत्सव के समापन पर सभी श्रद्धालुओं ने सात्विक भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

होली महोत्सव में शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं ने धाम में स्थापित श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करके आराधना की और मन्नतें मांगी। श्री तिरुपति बालाजी धाम में स्थापित 42 फुट ऊंचा सोने का श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम व श्री तिरुपति यज्ञशाला भी विशेष दर्शनीय रहे।

देखा जाए तो हिसार में अग्रोहा रोड पर टोल प्लाजा के पास दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित श्री तिरुपति बालाजी धाम लोगों को आध्यात्मिक व सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का काम कर रहा है। यहां विशेष दिवसों व अवसरों पर विभिन्न आयोजन तो होते ही हैं, इसके साथ-साथ हर शुक्रवार को भगवान जी की सवारी भी निकाली जाती है। इन अवसरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ का कोई पारावार नहीं रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव