राष्ट्रीय खेलों में छाए हरियाणा के वुशु खिलाड़ी
हिसार, 8 नवंबर (हि.स.)। गोवा के काम्पल आउटडोर ग्राउंड में चले 37वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा वुशु टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड, तीन सिल्वर व पांच ब्रोंज मेडल जीत कर हरियाणा टीम को पदक तालिका में और आगे बढ़ाया है। इस खुशी के मौके पर एडहॉक कमेटी चेयरमैन अनिल विज ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और टीम कोच वीरेन्द्र मलिक एवं सरिता चौहान की सराहना की।
एडहॉक कमेटी मेंबर पीएन आजाद, सुदर्शन व राजीव डागर ने कहा कि खिलाड़ियों ने जी तोड़ मेहनत की और पूरी जी जान लगा कर खेले, जिसकी वजह से वुशु में हमने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने भविष्य के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। हिसार वुशु के सचिव कृष्ण कुमार ये बुधवार को बताया कि विजेता खिलाड़ियों में पूजा कादयान ने गोल्ड मेडल, मनीष कुमार ने गोल्ड मेडल, रवि पांचाल ने गोल्ड मेडल, अनुज कुमार ने सिल्वर मेडल, सचिन कुमार ने सिल्वर मेडल, योगेश खत्री ने सिल्वर मेडल, शरवन ने ब्रॉन्ज मेडल, अमित राठी ने ब्रॉन्ज मेडल, ज्योति ने ब्रॉन्ज मेडल, रितु ने ब्रॉन्ज मेडल और पूनम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर