यमुनानगर में ऐतिहासिक कपाल मोचन मेला आज से होगा शुरू

 












मेले में 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

यमुनानगर, 23 नवंबर (हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धर्मनगरी कपाल मोचन में लगने वाले पांच दिवसीय ऐतिहासिक राज्य स्तरीय मेले का विधिवत शुभारंभ गुरुवार दोपहर को मुख्यातिथि अंबाला मंडलायुक्त रेणु फुलिया के द्वारा आधिकारिक रूप से किया जाएगा। इस बार पशु मेला भी लगाया गया है।

हालांकि दो दिन पहले ही बड़ी संख्या में पंजाब व अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं ने आना शुरू कर दिया था। मेले का संपूर्ण स्नान पूर्णिमा की अलसुबह से शुरू हो जाएगा। सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश उत्सव के चलते इस बार यहां पंजाब के मालवा क्षेत्र और अन्य भागों से भी 10 लाख से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

मुख्य मेला प्रकाशक मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मेले की सभी सुविधाओं और सुरक्षा की तैयारियां पूरी की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पहले से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इस बार पशु मेला भी यहां आयोजित किया गया है। हालांकि पशुओं में आ रही बीमारियों के कारण पहले पशु मेले पर प्रतिबंध लगा हुआ था। वहीं उन्होंने मेले में नशे की रोक धाम को लेकर कहा कि मेले में किसी प्रकार से भी नशा बिकने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से इस बार कपाल मोचन के तीनों सरोवरों में स्नान के लिए स्वच्छ पानी का स्तर पहले से कम होगा, ताकि कोई हादसा ना हो। इसके अतिरिक्त डिजास्टर टीमें भी मौके पर तैनात रहेंगी। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन व बस अड्डे से श्रद्धालुओं के आने और ले जाने के लिए बसों के उचित प्रबंध किए गए हैं और ये बसें कपाल मोचन से आगे होते हुए लोहगढ़ और आदि बद्री तक भी जाएगी। जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने बताया कि मेला में सुरक्षा के लिए दो जिला पुलिस उप अधीक्षक सहित 2000 पुलिस जवानों की नाके लगाकर तैनाती के साथ-साथ डायल 112 की टीमें भी अलर्ट रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन