फतेहाबाद: भारी मात्रा में अफीम सहित हिसार का युवक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 10 दिसम्बर (हि.स.)। नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए फतेहाबाद पुलिस ने नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल के पास से हिसार के एक युवक को भारी मात्रा में अफीम सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम शनिवार को एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान बस स्टैण्ड गांव धांगड़ पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मिल गेट, हिसार निवासी धर्मेन्द्र अफीम बेचने का काम करता है और आज भी वह अफीम बेचने के लिए हिसार से गांव बड़ोपल की तरफ आया हुआ है। वह ग्राहक की तलाश में गांव बड़ोपल के फ्लाईओवर के पास खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो खाराखेड़ी गांव से बड़ोपल रोड पर फ्लाईओवर के पास एक युवक सर्विस रोड पर खड़ा दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और तेज कदमों से चलने लगा।
शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर युवक को कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम धर्मेन्द्र निवासी विनोद नगर, हिसार बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह यह अफीम उमेश शाह नामक व्यक्ति जोकि झारखंड का रहने वाला है, से बहादुरगढ़ से खरीद कर लाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव