हिसार : रोडीज़ साइक्लिंग क्लब ने आयोजित की 78 किलोमीटर की साइकिल यात्रा
हिसार, 15 अगस्त (हि.स.)। हिसार रोडीज़ साइक्लिंग क्लब ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हिसार के जिंदल चौक से बड़ोंपल तक 78 किलोमीटर की साइकिल यात्रा आयोजित की। इस यात्रा में लगभग 20 साइकिल चालकों ने भाग लिया।
मॉडर्न ऑटोमोबाइल्स के एमडी राज चहल ने साईकलिस्ट्स के लिए बैकअप वाहन और बीच में रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अरुण अग्रवाल उपस्थित थे। वापसी में कार्यक्रम और 15 अगस्त ध्वजारोहण का आयोजन मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, मंगाली में किया गया, जहां की प्रधानाचार्या शोभा जाखड़, डॉ. सुरेश बढ़ानिया और स्कूल के स्टाफ मौजूद थे।
डॉ. अरुण ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कैंसर के कारणों, लक्षणों और एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला, ताकि कैंसर जैसी बीमारियों से दूर रहा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा