हरियाणा राज्य गतका चैम्पियनशिप में हिसार के खिलाड़ियों ने अर्जित किया अव्वल स्थान

 


हिसार, 24 जुलाई (हि.स.)। जिला हिसार के गतका खिलाड़ियों ने द्वितीय हरियाणा राज्य गतका चैम्पियनशिप में अपना दबदबा कायम रखते हुए अव्वल स्थान अर्जित किया है। फतेहाबाद के कमाना में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में हिसार के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीतकर एक नया आयाम स्थापित किया है। प्रतियोगिता में लगभग 400 गतका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

गतका एसोसिएशन हिसार की अध्यक्ष रणजीत कौर ने बुधवार को बताया कि सीएनएस अकैडमी सरसोद, राजकीय उच्च विद्यालय किरोड़ी, फर्स्ट स्टेप प्ले स्कूल सातरोड, हिंद दी चादर गुरुद्वारा बरवाला आदि के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने बताया कि अंडर-11 में दिया, निकिता ने अंडर-17 में मुस्कान, जगजीत, जगजोत, अंडर-25 में रेनू, ज्योति, रितु, सविता, सिद्धि, परम दास, राजगुरु, अंडर-30 में कुसुम, मुकेश, विक्रम इत्यादि ने अपने आयु वर्ग में स्वर्ण मेडल प्राप्त किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने वाले खिलाड़ी 24 से 27 अगस्त तक संगरूर (पंजाब ) में होने वाली नेशनल गतका प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। पीटीआई वीरेन्द्र ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सतीश डीपी, रिछपाल, भूपेंद्र, परम दास, रेनू पूनिया, कुसुम, मुकेश, अर्पित, रितु आदि ने तकनीकी अधिकारी के रूप में भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA