हिसार : नरेश सेलवाल को बनाया कांग्रेस पार्टी का हिसार लोकसभा क्षेत्र प्रभारी
हिसार, 15 मई (हि.स.)। उकलाना के पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेश सेलवाल को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से हिसार लोकसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। उनकी नियुक्ति कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने की।
हिसार लोकसभा चुनाव प्रभारी बनने के बाद पहली बार हिसार कांग्रेस भवन में बने मुख्य चुनाव कार्यालय पहुंचने पर बुधवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। अपनी नियुक्ति पर पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेश सेलवाल ने पार्टी अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव