फतेहाबाद: हाईकोर्ट के जस्टिस ने किया रतिया न्यायिक परिसर का दौरा
फतेहाबाद, 20 मार्च (हि.स.)। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस नमित कुमार ने बुधवार को रतिया न्यायिक परिसर का दौरा किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जस्टिस नमित कुमार को बुके व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जस्टिस ने न्यायिक परिसर में पौधरोपण भी किया।
वकीलों द्वारा सौंपी मांगपत्र में वकीलों के चैबर निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि की मांग, एडीजे की एक अदालत, विकलांग सीनियर सिटीजन के लिए रेंम्प व लिफ्ट की आवश्यकता, भूना व फतेहाबाद में 8 गावों जिनका लेन देन ज्यादातर रतिया होने के कारण थाने का ट्रांसफर आदि की मांग रखी। जस्टिस नमित कुमार ने वकीलों की समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की ओर उन द्वारा सौपी गई मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर विचार कर उनको पूरा किया जाएगा। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया, एसडीजेएम संतोष भगोटिया, रतिया एसडीएम जगदीश चंद्र, जेएमआईसी शिवानी गर्ग, बार एसोसिएशन प्रधान देवेंद्र ग्रोवर सहित अन्य पधादिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव