हिसार : शहर में दोपहिया वाहनों पर दोनों सवारियों का हो हेलमेंट अनिवार्य

 


मांग के साथ एडवोकेट बजरंग इंदल ने भेजी एसपी हिसार को मेल

हिसार, 20 मार्च (हि.स.)। भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के नेता एडवोकेट बजरंग इंदल ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा को यातायात के नियमों की कड़ाई से पालना करवाने के लिए एक मेल भेजकर उनके सम्मुख मांग उठाई है।

उन्होंने कहा कि जिलें में आए दिन सड़कों पर एक्सीडेंट हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस नागरिकों को यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए जागरूकता के साथ कड़ाई से इन नियमों को लागू करवाए। बजरंग इंदल ने बुधवार को कहा कि जिस तरह से एनसीआर में टू व्हीलर दो सवारों के लिए दो हेलमेंट पहनना अनिवार्य है, ऐसा ही नियम हिसार शहर सहित पूरे जिले में लागू किया जाए। इसके अलावा टू व्हीलर पर तीन सवारियों की रोकथाम, रेडलाइट जंप करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और सड़क पर खुले छोड़े गए आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं के लिए इन पशुओं के मालिकों का पता लगाकर इन्हें मोटर व्हीकल एक्ट के कानूनी दायरे में लाया जाए।

एडवोकेट इंदल ने कहा की सड़क पर होने वाले एक्सीडेंट से हिसार सहित पूरे देश में प्रति वर्ष लाखों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। इसलिए प्रदेश सरकार को भी अपने स्तर पर रोड एक्सीडेंट की घटनाओं को कम करने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए ताकि लापरवाही से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से आम नागरिकों के जान- माल की सुरक्षा की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव