हिसार : काउंसलिंग, उपचार, एंबुलेंस, रिपोर्टिंग व टीकाकरण आदि स्वास्थ्य सेवाएं हुई ठप

 


एनएचएम कर्मचारियों ने 13वें दिन सामूहिक उपवास रखकर उठाई नियमित करने की मांग

हिसार, 7 अगस्त (हि.स.)। एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा हरियाणा के आह्वान पर चल रही हड़ताल के 13वें दिन सभी कर्मचारियों ने बुधवार कोा सामूहिक उपवास रखकर नियमित करने की मांग उठाई। हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत सरकार द्वारा अनेक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अनेक सेवाएं प्रदान की जा रही थी। हड़ताल के कारण वे सेवाएं बंद हो चुकी है। एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार से नाराज होकर जोरदार प्रदर्शन किया। एनएचएम कर्मचारियों ने कहा कि सरकार जो म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा स्वास्थ्य सेवाओं में जो सुर्खियां बटोर रही है वह काफी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वह सेवाएं एनएचएम कर्मचारियों द्वारा ही प्रदान की जा रही हैं। एनएचएम कर्मचारियों के बलबूते ही हरियाणा सरकार काफी अवार्ड भी जीत चुकी है और जनता और केंद्र सरकार से शाबाशी ले चुकी है।

हड़ताल के चलते एंबुलेंस चालक व ईमटी अपनी सेवाएं नहीं दे रहे इसलिए काम चलाने के लिए सरकार कौशल स्कीम के तहत लगे चालकों से काम चला रही है लेकिन उन चालकों को क्षेत्र की अधूरी जानकारी है जिसके कारण मरीज को लाने व ले जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जच्चा बच्चा महिला को घर पहुंचने के लिए काफी घंटे तक एंबुलेंस की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। जिला स्तर पर एम्बुलेंस कंट्रोल रूम है वहां पर काम चलाने के लिए ऑपरेटर लगा तो रखे हैं लेकिन उनको ना तो चालक के बारे में संपूर्ण जानकारी है और ना ही क्षेत्र की जानकारी, जिसके कारण एंबुलेंस सेवाएं आमजन तक पहुंचने पर प्रभावित हो रही है। एनएचएम कर्मचारियों ने उम्मीद जताई है कि गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में उनकी मांगों को पूर्णतया लागू कर नोटिफिकेशन जारी करें। जब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं होता तब तक सभी एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर ही रहेंगे। इस मौके पर मंच संचालन सुशील मोर ने किया। चंद्रपाल, संदीप, सुशील अकाउंटेंट, डॉ. अर्चना, एनम जयश्री, सुदेश व सुनीता, नर्सिंग स्टाफ पूनम व डॉ. मोनिका नैन आदि ने धरने पर विचार रखे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA