हिसार : विरेन्द्र नरवाल तीसरी बार चुने गए घोड़ा फार्म मार्केट एसोसिएशन के प्रधान
Aug 20, 2024, 18:08 IST
हिसार, 20 अगस्त (हि.स.)। युवा नेता एवं समाजेसी विरेन्द्र नरवाल को तीसरी बार सर्वसम्मति से घोड़ा फार्म रोड मार्केट एसोसिएशन का प्रधान चुना गया है। इससे पहले दो बार भी उन्हें सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया था। विरेेन्द्र नरवाल ने अपने चयन पर मार्केट के निवासियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मार्केट निवासियों ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरते हुए मार्केट के हित में काम करेंगे। इस दौरान सर्वसम्मति से चिंरजी लाल गोयल को उप प्रधान, कृष्ण को सचिव, अमर सिंह को कोषाध्यक्ष व पंकज अग्रवाल को सह सचिव चुुना गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA