हिसार: प्रकृति का नियम, जो संघर्ष करेगा वो जरूर चमकेगा : श्रीकांत जाधव
पैरा एशियाई खेलों में सिल्वर मेडलिस्ट प्रमोद को एडीजीपी ने किया सम्मानित
हिसार, 5 नवंबर (हि.स.)। हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा है कि जो युवा जी तोड़ मेहनत करता है वह जरुर चमकता है। इसमे किसी को कोई संदेह करने की जरुरत नहीं है, यह प्रकृति का नियम है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपना नियम बनाकर अपने टारगेट पर फोकस करे, चाहे शिक्षा अर्जित करने में, चाहे खेलों में लगन व मेहनत के बल पर अपना टारगेट प्राप्त कर सकते है। सफलता के लिये परम निष्ठा जरूरी है, कोई ताकत लक्ष्य भेदने से रोक नहीं सकती। वे रविवार को महावीर स्टेडियम में हाल ही में चीन में सम्पन्न हुए पैरा एशियाई खेलों मे 1500 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी प्रमोद के सम्मान में समारोह को संबोधित कर रहे थे।
एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने सिल्वर मेडलिस्ट खिलाडी प्रमोद व उसके माता पिता को मंच पर अपने साथ बैठाया व उनका जीवन परिचय लिया। एडीजीपी ने प्रतिभाशाली खिलाड़ी का फूलमालाओं व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाडी के पिता राममूर्ति व माता भातो देवी को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी व उन्हे भी गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अभाव में बढा-पला युवा, अपनी मेहनत व इच्छाशक्ति के बल पर आज इस मुकाम पर पहुंचा है। उन सभी खिलाड़ियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्हें अच्छे कोच व संसाधन उपलब्ध है।
उन्होंने कहा दिव्यांग होना अक्षम होना नहीं है, अगर किसी दिव्यांग व्यक्ति में जुनून और खेलने का हौसला है तो वह पैरा एथलीट बनकर खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित कर सकता है, इसके लिए सही ट्रेनिंग और सही गाइडेंस की आवश्यकता होती है, परंतु प्रबल इच्छा शक्ति किसी सहारे की मोहताज भी नहीं है। एडीजीपी ने इस अवसर पर खिलाड़ी प्रमोद के कोच रहे राजेश कुमार, उप निरीक्षक व भरत सिंह पूनिया को भी अपने कार्यनिष्ठा से करने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह, पंचायत समिति चेयरमैन विनोद पूनिया, रणधीर सिंह पनिहार, सेवानिवृत प्राचार्य राजपाल, रमेश मेनेजिंग डायरेक्टर ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीय खिलाड़ी नवीन पूनिया सहित अनेक प्रतिभाशाली व युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्व/संजीव