जींद : घृणित अपराधों के लिए समाज में कोई जगह नही: डा. अरविंद शर्मा
जींद, 28 जुलाई (हि.स.)। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि डा. विकास के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। ऐसे घृणित अपराध के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार किसी भी प्रकार के अपराधी को नहीं बख्शेगी।
सोमवार बाद दोपहर सहकारिता मंत्री डा. अरविंद शर्मा गांव मुआना पहुंचे थे। गौरतलब है कि 24 जुलाई की रात को भाजपा नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा के चिकित्सक पुत्र डा. विकास की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई थी। कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने परिजनों से मुलाकात करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने डा. विकास के पिता शिवकुमार शर्मा से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसे घृणित अपराध के लिए समाज मे कोई जगह नही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्पष्ट निर्देश हैं कि अपराध में शामिल सभी दोषियों को किसी भी सूरत में सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वो परिवार के साथ हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा