हरियाणा के बड़ा पर्यटन केंद्र बनेगा हथिनीकुंड बैराज:मनोहर लाल

 




गुरुग्राम में 10 हजार एकड़ में शुरू होगी जंगल सफारी

हथनीकुंड बैराज क्षेत्र फिल्म सूटिंग का एक अच्छा केंद्र है

मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री ने चलाई जेट स्कूटर बोट और मोटर बोट

यमुनानगर, 8 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल यमुनानगर के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार सुबह हथनीकुंड बैराज पर पहुंचे जहां उन्होंने वाटर स्पोर्ट्स और अटल थीम पार्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ पर्यटन मंन्त्री कंवरपाल गुर्जर भी मौजूद रहें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने वाटर जेट स्कूटर बोट और मोटर बोट की सवारी की।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से आज हरियाणा में बहुत बड़ा दिन है। आज सुबह पिंजौर में हॉट बैलून राइडिंग का भी उद्घाटन किया गया है। जिसे पर्यटक काफी पसंद करते है। जिसमें फिलहाल 45 मिनट की राइडिंग के लिए 13 हजार रूपये शुल्क रखा गया है और यह दिन में एक बार सुबह चलाई जाएगी। उन्होंने पत्रकार के सवाल पर कहा कि यहां पर स्वयं उन्होंने और पर्यटन मंत्री ने जेट स्कूटर और मोटर राइडिंग की है। वह बहुत ही रोमांचकारी अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि मोरनी हिल्स के बाद हथिनीकुंड पर्यटन का एक बड़ा नया केंद्र बनेगा। यहां पर बोटिंग के लिए बड़ी झील है। उन्होंने कहा कि टिक्करताल के बाद हथनीकुंड बैराज पर पर्यटकों को वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के साथ-साथ पहाड़ी वादियों के बीच यमुना नदी में वॉटर स्पोर्ट्स का नजारा मिलेगा।

जंगल सफारी चलाने ले सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में 10 हजार एकड़ में जंगल सफारी के प्रोजेक्ट को बनाने के लिए सरकार तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि देश विदेश में लोग पर्यटन में अधिक रुचि लेते है। और जहां-जहां भी पर्यटन स्थल बनाए जाते है वहां के क्षेत्र का विकास तो होता ही है और रोजगार भी बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हिमचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश राज्यों के राष्ट्रीय राज्य मार्ग के समीप लगता है और इसे फिल्म क्षेत्र का एक अच्छा केंद्र बने इस दृष्टि से भी विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से भी एक राष्ट्रीय राज्य मार्ग बनाने की योजना है। जो चारों राज्यों को आपस में जोड़ेगा। यहां पर और अधिक पर्यटन की संभावनाओं के लिए मुख्यमंत्री ने जनता से भी सुझाव मांगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार