हरियाणा में चार लाख 35 हजार युवाओं को रोजगार का इंतजार
सीएम ने सदन में पेश की एचकेआरएन की रिपोर्ट
एक लाख 18 हजार को मिली विभागों में तैनाती
चंडीगढ़, 19 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रोजाना बेरोजगारी के मुद्दे पर हो रही बहस के बीच प्रदेश सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम को लेकर सदन में रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी। विपक्ष लगातार एचकेआरएनएल के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है। नेता प्रतिपक्ष यह ऐलान कर चुके हैं कि सत्ता में आते ही वह एचकेआरएनएल को भंग करेंगे।
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु ने मंगलवार को सदन में यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से पूछा कि सरकार ने किन कारणों के चलते एचकेआरएनएल की स्थापना की, वहां पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की संख्या और सरकार के माध्यम से कितने युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है।
कुंडु का यह सवाल अतारांकित श्रेणी में जाने के कारण इस पर चर्चा तो नहीं हो सकी लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से उन्हें जवाब दे दिया गया। जिसमें कहा गया कि 13 अक्टूबर 2021 में एचकेआरएनएल की स्थापना की गई थी। जिसका उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित उम्मीदवारों की कौशल निपुणता बढ़ाते हुए पूर्व निर्धारित मापदंडों के अनुसार नियुक्तियों को करना है। इसके अलावा सरकारी व निजी संस्थानों में स्कील्ड और सेमी स्कील्ड श्रमशक्ति को मांग के आधार पर प्रबंधित करना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थापना से लेकर अब तक एचकेआरएनएल में चार लाख 35 हजार 897 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। सरकार द्वारा अब तक एक लाख 18 हजार 600 युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा चुका है। जिसके तहत अंबाला में 5705, भिवानी में 5993, दादरी में 2826, फरीदाबाद में 3114, फतेहाबाद में 3943, गुरुग्राम में 5263, हिसार में दस हजार 433, झज्जर में 4216, जींद में 6621, कैथल में 5197, करनाल में 6392, कुरुक्षेत्र में 5240, महेंद्रगढ़ में 4460, नूंह में 3180, पलवल 4209, पंचकूला में 8951, पानीपत में 3268, रेवाड़ी में 4149, रोहतक में 7267, सिरसा में 6161, सोनीपत में 7108 तथा यमुनानगर में 4904 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील