हरियाणा के नौ शहरों में विकसित होंगे नए सेक्टर

 


फरीदाबाद में पांच तथा रोहतक और रेवाड़ी में बनेंगे तीन-तीन सेक्टर

चंडीगढ़, 21 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के नौ शहरों के लोगों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। सरकार इन शहरों में नये रिहायशी सेक्टर विकसित करेगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण इन सेक्टरों को विकसित करेगा। सरकार ने फरीदाबाद, रेवाड़ी, हिसार, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, जगाधरी, पानीपत, रोहतक और सोनीपत में सेक्टर विकसित करने का निर्णय लिया है।

इंद्री से भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को विधानसभा में इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि सरकार फरीदाबाद में कुल पांच सेक्टर विकसित करेगी। इनमें सेक्टर - 75, 76, 77, 78 और 80 शामिल होंगे। रेवाड़ी में कुल तीन सेक्टर विकसित होंगे। इनमें सेक्टर-7 (भाग) तथा सेक्टर 20 और 24 (भाग) होंगे। रोहतक में सेक्टर-18/18ए (ट्रांसपोर्ट नगर), सेक्टर 21 तथा 21ए विकसित होंगे।

इसी तरह हिसार में सेक्टर-1 (पार्ट-।।), फतेहाबाद में सेक्टर 9पी, कुरुक्षेत्र में सेक्टर-28, जगाधरी में सेक्टर-23, पानीपत में सेक्टर-19 तथा सोनीपत में सेक्टर-6 स्थापित किया जाएगा। यहां बता दें कि प्रदेश में पिछले कई बरसों से एचएसवीपी का कोई नया सेक्टर विकसित नहीं हुआ है। प्रदेशभर के विभिन्न शहरों में विकसित किए गए सेक्टरों में प्लॉटों का आवंटन ड्रा की बजाय अब ई-ऑक्शन के माध्यम से किया जा रहा है। नये सेक्टरों में भी ड्रा सिस्टम होगा या नहीं, इसका खुलासा सरकार ने नहीं किया है।

हरियाणा सरकार नहीं करवाएगी सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण

हरियाणा सरकार ने दो-टूक कहा है कि उसका प्रदेश में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण करवाने का कोई इरादा नहीं है। पूर्व मंत्री व तोशाम विधायक किरण चौधरी ने बिहार की तर्ज पर हरियाणा में भी सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण करवाने की मांग की थी। सीएम की ओर से जवाब देते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि हरियाणा सरकार का ऐसा कोई विचार नहीं है।

किरण चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत हरियाणा में भी सर्वे होना चाहिए। इस पर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सवाल दागते हुए कहा कि क्या सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणाा को इस तरह के कोई निर्देश दिए हैं। किरण ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरे देश पर लागू होता है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सर्वे करवाए ताकि सच्चाई लोगों के सामने आ सके।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील