हरियाणा में जहरीली शराब से चार साल में हुई 50 की मौत

 


सरकार की ओर से गृह मंत्री अनिल विज ने सदन में पेश की रिपोर्ट

विधानसभा में विधायक भारत भूषण बतरा ने पूछा था सवाल

चंडीगढ़, 26 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा की मनोहर सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान यानी लगभग चार साल में पूरे प्रदेश में जहरीली शराब पीने से अब तक 50 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को विधानसभा में दी।

गृह राज्य मंत्री विज विधानसभा में रोहतक विधायक भारत भूषण बतरा के सवाल का जवाब दे रहे थे। विज ने बताया कि पहली नवंबर, 2019 से 31 जनवरी, 2024 तक की अवधि में अवैध शराब मामले में सोनीपत में 17, अंबाला व यमुनानगर में तीन-तीन, कुरुक्षेत्र में दो, पानीपत में छह तथा भिवानी में तीन मामले सामने आए। पुलिस ने अवैध शराब बिक्री में कुल 42 मुकदमे दर्ज किए और इन मामलों में भादंसं की धारा-173 के तहत आरोप-पत्र प्रस्तुत किए। इनमें से 1 मुकदमा रद्द हो गया, जबकि तीन पर अभी जांच चल रही है। पुलिस ने अवैध शराब मामले में 539 आरोपितों को गिरफ्तार किया।

विज ने बताया कि इसी अवधि में फरीदाबाद में पांच, सोनीपत में पंद्रह, अंबाला में दो, यमुनानगर में 18 तथा पानीपत में 10 लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन की वजह से हुई। विज ने कहा कि जब कभी अवैध व नकली शराब की बिक्री के बारे में सूचना मिलती है तो पुलिस आबकारी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मिलकर नियमित रूप से संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जाती है। जुलाई 2023 में हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की स्थापना की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील