सोनीपत: ब्रिटिश उच्चायोग के प्रतिनिधिमंडल ने डीसीआरयूएसटी का किया दाैरा
सोनीपत, 14 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा
और ब्रिटेन के बीच उच्च शिक्षा, शोध तथा सुरक्षित व कानूनी प्रवासन के क्षेत्र में
सहयोग को विस्तार देने की दिशा में बुधवार को महत्वपूर्ण पहल हुई। ब्रिटिश उच्चायोग
के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोनीपत स्थित दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय, मुरथल का दौरा किया।
प्रतिनिधिमंडल
का नेतृत्व ब्रिटिश उच्चायोग की द्वितीय सचिव शार्लोट एबॉट ने किया। उनके साथ राजनीतिक,
मीडिया एवं प्रवासन मामलों के वरिष्ठ सलाहकार राजिंदर एस. नागरकोटी तथा विपणन एवं कार्यक्रम
प्रबंधक निकिता गोयल उपस्थित रहीं। विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने पर कुलगुरु प्रकाश
सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। बैठक में
हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी भी शामिल रहे।
बैठक
के दौरान ब्रिटेन में सुरक्षित और कानूनी प्रवासन को प्रोत्साहित करने तथा विद्यार्थियों
और नागरिकों को वीजा धोखाधड़ी से बचाने के लिए निकट भविष्य में जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित करने पर सहमति बनी। इसके साथ ही शोध एवं विकास से जुड़ी संयुक्त परियोजनाओं,
छात्र विनिमय कार्यक्रमों, हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए ब्रिटेन की छात्रवृत्तियों
तथा दोनों देशों के पारस्परिक हित के अन्य क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार
से चर्चा की गई।
बैठक
के उपरांत कुलगुरु ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया। प्रतिनिधिमंडल
ने डीसीआरयूएसटी के आधुनिक ढांचे, हरित परिसर और शैक्षणिक एवं शोध सुविधाओं की सराहना
की तथा भविष्य में सहयोग को और सुदृढ़ करने की इच्छा जताई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना